

जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य March 20, 2021 Times Todays News 0

अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति डेंगू /चिकनगुनिया से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला समन्वय समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों को दिया जाए। डॉक्टर टीम घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति योजना से वंचित नहीं होना चाहिए ।कोविड-19 वैक्सीनेशन, डेंगू, रुबेरा, जापानी इंसेफेलाइटिस का टीका आम जनमानस तक टीका का लाभ पहुंचाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें ।बैठक के दौरान बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मारकंडे प्रसाद अनुपस्थित पाए गए। जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए।बैठक में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि आशाओं का बकाया भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में समस्त एंबुलेंस का फिटनेस व सर्विस समय से कराना सुनिश्चित करें ।कोई भी एंबुलेंस अनफिट नहीं होना चाहिए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ,सीएमएस ओम प्रकाश तथा डॉक्टर टीम उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.