


अंबेडकर नगर । उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लोहिया भवन (हवाई पट्टी के सामने) अंबेडकरनगर में उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड मनीष गुप्ता उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान एलईडी वॉल स्क्रीन पर 11:00 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सीधा प्रसारण लोहिया भवन अंबेडकरनगर में सूचना विभाग के माध्यम से दिखाया गया। आयोजित विशेष वार्ता में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अपने संबोधन में सभी प्रेस प्रतिनिधियों एवं 24 करोड़ प्रदेश वासियों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने बधाई दी ।उन्होंने कहा कि मुझे हार्दिक संतुष्टि की अनुभूती है कि आज ही के दिन 4 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश का दायित्व हमारी सरकार ने संभाला था।
मुख्यमंत्री के प्रेस वार्ता का सीधा प्रसारण दिखाए जाने के बाद जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता, विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक आलापुर एवं माननीय विधायक टांडा के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करण किया गया। मुख्य अतिथि ने लोहिया भवन में उपस्थित लोगों को अपने विचारों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि, जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्तमान सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 50 लाभार्थियों को ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 50 लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 50 लाभार्थियों को, वृद्धा पेंशन योजना में 30 लाभार्थियों को, निराश्रित महिला पेंशन में 30 लाभार्थियों को, दिव्यांगजन पेंशन में 15 लाभार्थियों को, गोल्डन कार्ड में 25 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात माननीय उपाध्यक्ष द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। तत्पश्चात 41 दिव्यांगजनों को यथा ट्राई साइकिल, मेंटल किट, लेप्रोसी किट, व्हीलचेयर आदि कीर्तिमान सहायता उपकरणों का वितरण किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए प्रदर्शनी स्टाल का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ लोहिया भवन में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य जनपदीय अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.