

शब ए बारात के अवसर पर जिला प्रशासन से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग
अयोध्याजिले March 19, 2021 Times Todays 0

अयोध्या
मरकाजी अंजुमन तबलीग अहले सुन्नत जामा मस्जिद टाट शाह के जनरल सेक्रेटरी श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) जी ने 28 मार्च को पड़ने वाले त्यौहार शब ए बारात के मद्देनजर एक पत्र जिला प्रशासन को प्रेषित किया पत्र के माध्यम से श्री मुफ्ती ए अवध ने मांग की है कि अयोध्या फैजाबाद की समस्त मस्जिद मजार कब्रिस्तान व मुस्लिम अवकाफ के आसपास साफ सफाई चूना छिड़काव जलापूर्ति सहित पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही कहा गया कि अयोध्या से फैजाबाद फैजाबाद से अयोध्या आने जाने वाले जायरीनो के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए यह जानकारी जाहिद खाॅ वारसी बाबा ने दी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.