

चार सालों में प्रदेश 20 साल पीछे हो गया है:गंगासिंह यादव
अयोध्याजिलेराज्य March 19, 2021 Times Todays 0

फैज़ाबाद 19 मार्च । सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने पर कहा कि इन चार सालों में प्रदेश 20 साल पीछे हो गया है । जनता बेहाल है क़ानूनव्यवस्था का पुरसाहाल नहीं है , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार और मनमानी चरम पर है । समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होना अब आम बात हो गयी है , महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है , झूठ , भरम और अफवाहों के सहारे चुनाव जीतना ही भाजपा के लिए सुशासन बन गया है । इन चार सालों में जितनी नौकरियों दी नहीं उससे ज्यादा छीन लिया है जिसका शिक्षा मित्र उदाहरण हैं । उन्होंने कहा कि इन चार सालों में समाजवादी सरकार के कामों पर सिर्फ अपना नाम ही लिखवाया है भाजपा सरकार ने दो बार इन्वेस्टर्स मीट करके कई हजार करोड़ के एएमओ होने की बात खूब प्रचारित हुई लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ ।सपा जिलाध्यक्ष ने कहा झूठे वादे करने वाली भाजपा को पंचायत चुनावों में करारी शिकस्त देकर खुशहाली लाने के लिए 22 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनवाने में आमजन सहयोग करें । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव छोटे लाल यादव, अंसार अहमद बब्बन, ओपी पासवान राकेश पांडे दुर्गेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.