अश्विनी मिश्रा
अयोध्या
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह के अनुसार प्रदेश में योगी सरकार के 19 मार्च को चार साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच बताने की भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत जिले में 19 मार्च से 26 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलामीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने बताया कि कार्यक्रमों का सिलसिला 19 मार्च से शुरू होगा । 19 मार्च को राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में पत्रकार वार्ता,जनसभा एवं सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार की प्रदर्शनी लगाने का कार्यक्रम है । इसके बाद 20 मार्च को विधानसभा वार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायक द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी लोगों के बीच जाकर देनी होगी। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। 21 मार्च को क्षेत्र के सभी ब्लाकों के मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च को विधानसभा वार मातृशक्ति का अभिनंदन समारोह आयोजित करना है। 23 मार्च को जिला पंचायत के हर वार्ड में युवा सम्मेलन करने की तैयारी हो रही है। इसी तरह 24 मार्च को जिला केंद्र पर प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के जागरूकता के लिए कार्यक्रम होगे। 25 और 26 मार्च को जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों से संबंधित साहित्य बाटेंगे। भारतीय जनता पार्टी हर कार्यक्रम की दृष्टि से सभी कार्यक्रमों के कार्यक्रम संयोजक तय कर दिए हैं 19 तारीख को होने वाले कार्यक्रम के संयोजक डॉ रजनीश सिंह हैं । 20 तारीख को विधायकों द्वारा किए गए कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार पांडे है ,21 तारीख को ब्लॉक में किसानों के होने वाले कार्यक्रम के संयोजक राघवेंद्र पांडे हैं, 22 तारीख को विधानसभा स्तर पर महिलाओं के लिए कार्यक्रम होने हैं उस कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल और राममोहन भारती हैं ,23 मार्च को प्रस्तावित युवा सम्मेलन के संयोजक युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह है ।24 तारीख को होने वाले कार्यक्रम रेहडी पटरी दुकानदारों का सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक मनोज वर्मा एवं 25 व 26 को बूथ स्तर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क करके सरकार की उपलब्धियों के साहित्य वितरण हेतु होने वाले कार्यक्रम का संयोजक अशोक कसौधन को बनाया गया है । जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया है कि पार्टी के द्वारा 19 मार्च से 26 मार्च तक होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मिलकर प्रदेश के द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करेंगे और सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.