

दुकान के सामने से टायर चोरी
अयोध्याजिलेराज्य March 18, 2021 Times Todays News 0

नीलेश विश्वकर्मा
अयोध्या
थाना क्षेत्र पूरा कलंदर अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरियावाँ चौराहा पंचर की दुकान करने वाले मनीष विश्वकर्मा निवासी बरवा थाना पुरा कलंदर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए बृहस्पतिवार की सुबह आने पर देखा कि बाहर रखे गए 25 टायर जो ट्रक ट्रैक्टर के थे गायब हैं जिसकी कीमत 50,000 बताई जाती हैं जिसकी तहरीर थाना पूरा कलंदर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध दी गई हैं, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच की जा रही है
No comments so far.
Be first to leave comment below.