

राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य March 18, 2021 Times Todays News 0

रिज़वान खान
अंबेडकर नगर । वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन अच्छे से करें ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन ,निराश्रित महिला पेंशन ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, गोल्डन कार्ड, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। 20 मार्च 2021 को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन, 21 मार्च 2021 को ग्रामीण क्षेत्रों में मिसप किसान कल्याण के रूप में प्रत्येक विकासखंड में किसानों के हितों में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेले का आयोजन, 22 मार्च 2021 को मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण सेल्फ डिफेंस एवं एंटी रोमियो स्कावाड आदि के संबंधित सम्मेलनों का आयोजन, 23 मार्च 2021 को मिशन रोजगार के अंतर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणआर्थ तथा कौशल विकास हेतु उद्यमों को स्थापित करने हेतु व उनकी क्षमता वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजना, 24 मार्च 2021 को मिशन श्रमिक कल्याण के अंतर्गत सैनिकों के कल्याण व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं सभी विकास खंडों में रोजगार मेले का आयोजन। इस दौरान मौके पर परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.