

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग का अभियान जारी
अम्बेडकर नगरजिले March 17, 2021 Times Todays News 0

रिजवान खान
अंबेडकर नगर
जिलाधिकारीी महोदय के निर्देशों के क्रम में अगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आबकारी विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान जारी है। इसी क्रम में प्रथम टीम में आबकारी निरीक्षक अतुल कुमार राय व अशोका कुमार द्वारा तहसील भीटी व अकबरपुर के संदिग्ध स्थलों में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश स्थलों में ग्राम आशाजीतपुर व खरिकामभारी थाना-अहिरौली व डुहिया दरवन थाना- कोतवाली अकबरपुर के अन्तर्गत छोपमारी की गई। दूसरी टीम में आबकारी निरीक्षक डा0 महेन्द्र प्रताप वर्मा व उपेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा तहसील आलापुर के बंगालपुर कम्हरिया घाट एवं रामनगर केवटाही में पुलिस स्टाफ के साथ छापेमारी की गई। उक्त दोनों टीमों की छापेमारी में 137 लीटर शराब अपहृत करते हुये 6 मुकदमे पंजीकृत किये गये। लगभग 3000 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट की गई l तहसील टाण्डा व अकबरपुर की मदिरा एवं भांग की दुकानों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लोगों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थल पर शराब पीना मना है । विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के चुनाव के मद्देनजर विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाकर अवैध व कच्ची शराब के विरुद्ध अपील की जा रही है, जिससे प्रत्याशियों द्वारा अवैध शराब बाँटने पर विषाक्त काण्ड जैसी घटना होने से बचा जा सके।
No comments so far.
Be first to leave comment below.