मिशन 2022 को लेकर हुंकार भर गए बसपा प्रदेश अध्यक्ष मिशन 2022 को लेकर हुंकार भर गए बसपा प्रदेश अध्यक्ष
प्रफुल्ल श्रीवास्तव अंबेडकर नगर बहुजन समाज पार्टी विधानसभा कटेहरी के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेमराज इंटर कॉलेज प्रांगण में पूर्व... मिशन 2022 को लेकर हुंकार भर गए बसपा प्रदेश अध्यक्ष

प्रफुल्ल श्रीवास्तव

अंबेडकर नगर

बहुजन समाज पार्टी विधानसभा कटेहरी के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेमराज इंटर कॉलेज प्रांगण में पूर्व सांसद एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी रामचंद्र खरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर अपने विचार रखते हुए कहा कि आज जो थोड़ा बहुत दबा कुचला असलियत के साथ पिछड़ा वर्ग का मान सम्मान स्वाभिमान आज उनके चेहरे पर जो मुस्कुराहट है, यह सब बसपा सरकार की बदौलत हुआ है, मान्यवर श्री कांशीराम साहब ने अपने सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए साइकिल और पैदल चलकर समाज को जगाने का काम किया, जन आंदोलन व संघर्ष कर समाज को तैयार किया और उनकी बदौलत बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनवाने का काम किया जिसे माननीय बहन कुमारी मायावती जी ने अपने तत्कालीन सरकार में सब को हक अधिकार भागीदारी देने का काम किया, दबे कुचले समाज का मनोबल बढ़ाने का काम किया, अपने महापुरुषों ने समता समानता की लड़ाई लड़ने का काम किया, आज हमारी सत्ता नहीं है आज हमारा फिर मान सम्मान स्वाभिमान खतरे में पड़ गया है, हमारी पीड़ा, हमारा शोषण तभी खत्म हो सकता है जब हम बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के दिए हुए एक वोट के अधिकार की बदौलत अपनी खोई हुई सत्ता जब तक हम वापस नहीं ले लेते हैं और उत्तर प्रदेश सूबे में जब तक माननीया बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री नहीं बना लेते।अध्यक्षता- पूर्व सांसद एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी (अयोध्या बस्ती गोरखपुर बनारस मंडल) घनश्याम चंद खरवार अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक दल के पहले एक राजनीतिक संगठन है जो बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलने वाली एकमात्र पार्टी है, जिसका मकसद समतामूलक समाज बनाना, पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास ठप है, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, किसानों के ऊपर अत्याचार हो रहा है गरीब किसान नौजवान सरकार के नीतियों से त्रस्त है, प्रदेश में लूट डकैती हत्या का बोलबाला है, प्रदेश में जंगलराज कायम है भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा को पार कर चुका है, इसलिए आततायी दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए माननीया बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है।मुख्य वक्ता- प्रशिक्षण शिविर में नेता विधानमंडल दल बसपा एवं कटेहरी के विधायक लालजी वर्मा, बसपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर, मुख्य सेक्टर प्रभारी फैजाबाद मंडल माननीय दिलीप कुमार विमल जी, आदि नेता गणों ने विस्तार पूर्वक कैडर संबंधी एवं बहुजन समाज पार्टी संबंधित अपने कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश देने का काम किया।प्रशिक्षण शिविर मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री रामअचल गौतम जी, श्री दयाराम राजभर, सुनील सावंत, सभाजीत गौतम, रविंदर निषाद विधानसभा अध्यक्ष रामबहोर राव, सियाराम पटेल अशोक राजभर, पूर्व प्रमुख लवकुश वर्मा राधेश्याम राजभर, सुखदेव राजभर, शिवशंकर पटेल, सुरजीत वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल #संचालन बसपा जिलाध्यक्ष #अरविंद #गौतम ने किया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *