

अपर आयुक्त प्रशासन ने किया आलापुर तहसील का वार्षिक मुआयना
अम्बेडकर नगरजिले March 17, 2021 Times Todays News 0


राजेश तिवारी
अंबेडकरनगर
अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त एम पी अग्रवाल द्वारा कल 18 मार्च को अंबेडकरनगर जनपद के कलेक्ट्रेट एवं आलापुर तहसील के संभावित वार्षिक मुआयने से 1 दिन पूर्व ही अयोध्या मंडल के अपर आयुक्त प्रशासन शिव पूजन ने आलापुर तहसील का वार्षिक मुआयना किया । अपर आयुक्त प्रशासन ने नजारत से लेकर भूलेख अभिलेखागार तहसीलदार न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय समेत अन्य पटलो का विधिवत निरीक्षण किया । उन्होंने एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव तहसीलदार आलोक रंजन सिंह सहित अन्य राजस्व अधिकारियों से विभिन्न पत्रावली के बाबत भी जानकारी हासिल किया । तथा कई पत्रावली का अवलोकन किया ।अपर आयुक्त प्रशासन तहसील परिसर की साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए । मुआयने के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा भी साथ मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.