

रुदौली डिग्री कालेज में आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम
अयोध्याजिले March 17, 2021 Times Todays 0

जमीर अहमद पस्ता
रुदौली।शासन द्वारा निर्धारित प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन रुदौली डिग्री कालेज के सभागार में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह रहे।कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान ए आर पी सम्पूर्णानंद सिंह ने रीड एलांग व दीक्षा एप,नवनीत सिंह ने शारदा/समर्थ कार्यक्रम, जितेंद्र तिवारी द्वारा प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची,प्रेरणा तालिका व शालिनी सिंह ने लिंग संवेदीकरण के विषय मे प्रस्तुतिकरण दिया।एस०आर०जी मनीष रस्तोगी ने मिशन प्रेरणा की संकल्पना की जानकारी दी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार ने बेसिक शिक्षा का कलेवर ही बदल दिया है।उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा की सशक्तिकरण की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किए है।विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बेसिक शिक्षा में स्वयं रुचि ले रहे है व मिशन प्रेरणा अभियान चलाकर सरकारी विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं से लैस कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले उसकी व्यवस्था लगातार सरकार कर रही है।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को रुचिपूर्ण अधिगम कराने के लिए प्रतिबद्ध है।खण्ड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय विकास की दिशा में किये जा रहे कार्य यथा कायाकल्प, मिशन प्रेरणा सम्बन्धी प्रस्तुतिकरण दिया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के ऑडिटर/जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार संगठन के साथ तालमेल बनाकर कार्य कर रही है व विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था कर रही है।प्रोजेक्टर पर मिशन प्रेरणा से सम्बंधित वीडियो क्लिप दिखाई गई।कार्यक्रम में प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर लिए छात्र छात्राओं को प्रेरक बालक व उत्कृष्ट शिक्षकों को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में रुदौली विकासखण्ड की सभी न्याय पंचायतों ने टी०एल०एम० प्रदर्शनी लगाई जिसका विधायक रामचन्द्र यादव व उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने अवलोकन किया व शिक्षकों के प्रयास की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए शिक्षकों व अधिकारियों ने शपथ ली।कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण गुप्ता व आभार ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा ने दिया।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी विपिन सिंह,हिन्दू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामप्रिय शरण सिंह,रुदौली डिग्री कालेज के संस्थापक निहाल रजा,प्राचार्य हरिशंकर शुक्ला,प्रांतीय ऑडिटर/जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा,बार एशोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी,महामंत्री वेद प्रकाश तिवारी,प्राशिसं रुदौली अध्यक्ष अविनाश पांडेय,मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह,कोषाध्यक्ष मो गयास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सुरेश,लेखाकार शुभम रघुवंशी,जू० शि०संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,हृषिकेश यादव,हरिशंकर तिवारी,आलोकेश रंजन,अशोक यादव,दीपक वर्मा,पंकज यादव,सरोजनी देवी,सरिता देवी,अर्चना यादव,विपिन सिंह,संपूर्णानंद सिंह,शालिनी सिंह,जितेंद्र तिवारी,नागेंद्र सिंह,रवि सिंह,दुर्गेश सोनी,वीरेंद्र दुबे सहित अन्य शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.