

13 से 16 अप्रैल तक होगी राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप
अयोध्याजिलेराज्य March 17, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या।
राम नगरी अयोध्या में आयोजित होगी राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप। 13 से 16 अप्रैल तक होगी राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में आयोजित होगी चैंपियनशिप। प्रतियोगिता 31 टीमें लेगी भाग। सभी प्रदेशों की टीमों के साथ रेलवे,बीएसएनएल व सर्विसेस की टीमें होंगी शामिल। चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश से एशियन कांस्य पदक विश्वकप स्वर्ण पदक विजेता राहुल चौधरी, विश्वकप स्वर्ण पदक विजेता नितिन तोमर, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दीपक निवास हुड्डा व अन्य खिलाड़ी रहेंगे मौजूद।प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने दी जानकारी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.