

अगरबत्ती से सुगन्ध भी कमाई भी : आर बी यादव
अम्बेडकर नगरजिले March 16, 2021 Times Todays 0

राजेश तिवारी
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएंअब सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि का सदुपयोग आजीविका के लिए गैरपरंपरागत प्रोजेक्ट लगाने में करने लगी है। ऐसे ही एक प्रोजेक्ट/अगरबत्ती बनाने की मशीन का उद्घाटन डिप्टीकमिश्नर एन आर एल एम आर बी यादव ने जलालपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सलाहुद्दीनपुर मे किया गया।यह मशीन शिवा स्वयं सहायता समूह सलाहुद्दीनपुर की तारादेवी द्वारा समूह से ऋण लेकर लगाई गई है।तारादेवी अपने शंकुल संघ पट्टी की अध्यक्ष भी हैं। डिप्टीकमिश्नर द्वारा बताया गया कि जनपद अंबेडकरनगर मे ऐसे बहुत महिलाएं कृषि व गैरकृषि कार्यो मे जुडी हुई है। अगरबत्ती से सुगंध और कमाई दोनों प्राप्त होगी। मुख्य विकासअधिकारी श्री घनश्याम मीणा के मार्गदर्शन में हर्बल/प्राकृतिक गुलाल बनाया जा रहा है, जो होली के अवसर पर विभिन्न बाजारों में स्टाल लगाकर बेचे जाएंगे
No comments so far.
Be first to leave comment below.