


राजेश तिवारी
अंबेडकर नगर
आज दिनांक 16 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाली पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र ने आंगनबाड़ी सेंटर वाजिदपुर फर्स्ट के कैंपस में पोषण पखवाड़े का उद्घाटन करके पोषण संबंधी जानकारी देने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई रंगोली का सघन निरीक्षण करके उसकी तारीफ की। इसके पश्चात पोषण पखवाड़े के मैनुअल के अनुसार फलदार वृक्षों को जिसमें आम आंवला नींबू साजन आदि के वृक्षों को लाभार्थियों को वितरित किया जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालपुर श्रीकांत शुक्ल और उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सीडीपीओ टांडा राजेश यादव तथा जिला कार्यालय की बाबू अखिलेश वर्मा तथा कार्यकर्ती नीतू मिश्रा शशि सिंह रश्मि पाठक निर्मला राजभर रीना मोरिया रमन सिंह मुख्य सेविका शिव देवी ने प्रतिभाग किया जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय के समक्ष सारी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया की की इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही सभी अधिकारियों ने उपस्थित जन समुदाय के साथ पोषण शपथ लिया तथा संकल्प किया की हम किसी भी कीमत पर कुपोषण को अपने समाज से दूर भगायेंगे। खुले में सत प्रतिशत शौच करने को रोकेंगे ,सत प्रतिशत टीकाकरण करवाएंगे तथा जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां का दूध और 6 माह तक केवल स्तनपान और उसके बाद ऊपरी आहार के साथ स्तनपान जारी रखेंगे जीवन के 1000 दिन जो सबसे महत्वपूर्ण हैं उनमें हम अपने बच्चों के प्रति पूर्व सजग रहेंगे मौसमी साग सब्जियों का सेवन करके तथा शाहजन की पत्तियों एव फली का प्रयोग विभिन्न प्रकार से अपने भोज्य पदार्थों में करके कुपोषण को दूर भाग आएंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.