

बैंक कर्मियों की हड़ताल से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित
अयोध्याजिलेराज्य March 16, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या । यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के कारण फैजाबाद सहित पूरे जनपद के सभी बैंक शाखाएं बंद है ।इस हड़ताल के समर्थन में ग्रामीण बैंक कर्मी भी हड़ताल पर रहे ।सहकारी बैंक के कर्मचारियों का नैतिक समर्थन था। निजी क्षेत्र के तीन बैंक एचडीएफसी एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक खुले रहे। हड़ताल के दूसरे दिन 16 मार्च को फैजाबाद नगर के बैंक कर्मी सिविल लाइन से सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा पर उपस्थित होकर एक सभा किया। सभा में यूएसबी यू के मंत्री डीसी टंडन संयोजक सुभाष श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री केके रस्तोगी समेत लगभग एक दर्जन वक्ताओं ने मोदी सरकार के बैंक निजी करण के फैसले को जनविरोधी बताया। सभा में महिला कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री वित्तमंत्री के विरोध में नारे लगाए। सभा की अध्यक्षता एसपी चौबे ने की और समापन भाषण में बैंक कर्मियों की एकजुटता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और बताया कि यदि केंद्र सरकार बैंक निजीकरण के फैसले को रद्द नहीं करती है तो मार्च के अंतिम सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला कर सकता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.