

अयोध्या व्यापारी संघर्ष समिति का गठन
अयोध्याजिलेराज्य March 16, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या/ अयोध्याधाम के समस्त व्यापारिक संगठनो एवं वरिष्ट व्यापारी नेताओ की एक बैठक चन्द्रा गेस्ट हाउस श्रृगारहाट अयोध्या में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राधेश्याम गुप्ता एवं संचालन नंद लाल गुप्ता ने किया।बैठक में जिला प्रशासन एवं शासन के द्वारा नयाघाट के व्यापारियों की दुकानों को बगैर नोटिस के तोड़ने के मौखिक आदेश को गलत एवं अनुचित तरीके की कार्रवाई बतायी गयी सभी ने एक स्वर से इस कार्य की निंदा किया है , प्रस्तावित फोरलेन/चौड़ीकरण से उजड़ रहे हजारो व्यापारियो की रोजी रोटी बचाने के लिए इस बैठक में वरिष्ठ व्यापारियों एवं विभिन्न व्यापार मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री के द्वारा आपसी सहमति से एक अयोध्या व्यापारी संघर्ष समिति का गठन किया गया है।समिति में राधेश्याम गुप्ता, प्रेमसागर मिश्रा,सुफल चन्द्र मौर्या,विनोद श्रीवास्तव, नन्द कुमार गुप्ता, विजय साहू,बृज किशोर गुप्ता, अचल गुप्ता,पंकज गुप्ता, नन्द लाल गुप्ता,नवमी लाल गुप्ता,सरदार कंवलजीत सिह,अनूप गुप्ता होगे। बैठक के अन्त में शुभभ् चौरसिया एवं व्यापारी नेता अवधेश जायसवाल के आत्मा के शाति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रृदाजली दी गयी।बैठक में राधेश्याम गुप्ता, प्रेम सागर मिश्रा,सुफल चन्द्र मौर्या,विनोद श्रीवास्तव, नन्द कुमार गुप्ता,बाल कृष्ण वैश्य, नन्द लाल गुप्ता,अनूप मोदनवाल, कवल जीत सिहं,छोटे मिश्रा,धनुषधारी शुक्ला,श्याम सुन्दर कसेरा,घनश्याम अग्रहारी,आनन्द कसौधन,सोनू मोदनवाल,अनिल मौर्या ध्रुव मोदनवाल,रूची मोदनवाल,रजत गुप्ता आदि शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.