


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के प्रसार निदेशालय में कार्यरत और मंगलवार को सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए निदेशालय द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक प्रसार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के निदेशालय व विश्वविद्यालय के प्रति निष्ठापूर्ण कार्य निर्वहन की सराहना की गई। निदेशक प्रसार प्रो राव ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे वैज्ञानिकों व कर्मचारियों की आगे से होने वाली रिक्तता कभी भरी नही जा सकती परन्तु यह एक सतत प्रक्रिया है जिससे सभी को गुझरना है। इस अवसर पर निदेशक प्रसार ने सेवानिवृत्त हो रहे उद्यान विशेषज्ञ डॉ वी एस चंदेल, पशुपालन विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार राय, निदेशालय के लेखाकार रमेश कुमार तिवारी तथा चालक मोहम्मद नियाज को शाल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हो रहे उद्यान विशेषज्ञ डॉ वी एस चंदेल का अपने सेवा काल में कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती में विशेषरूप से आम प्रछेत्र के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है जिसे आज भी बागवान किसानों के लिए प्रेरक माना जाता है। पशुपालन विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार राय दशकों तक निदेशालय की पत्रिका पूर्वांचल खेती का अद्यतन सफलता व कुशलता पूर्वक मुद्रण कराया व इस मासिक पत्रिका के तकनीकी सम्पादक रहे। विदाई समारोह में निदेशालय के वैज्ञानिक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.