बीएचयू ने भेजा नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव बीएचयू ने भेजा नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव
संजय सिंह वाराणसी-काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने महिला उद्यमी होने के नाते, रिलायंस इंडस्ट्री की कार्यकारी निदेशक और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को... बीएचयू ने भेजा नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव

संजय सिंह

वाराणसी-काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने महिला उद्यमी होने के नाते, रिलायंस इंडस्ट्री की कार्यकारी निदेशक और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनने का प्रस्ताव भेजा गया है। यह पहल महिला अध्यन व विकास केंद्र में प्रोफेसर बनने को लेकर गयी है। उक्त जानकारी सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन कौशल किशोर मिश्रा ने देते हुए बताया कि पूर्वांचल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में महिला उधमियों को इससे बढ़ावा मिलेगा। बीएचयू में उनका व्याख्यान, कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं को ऊर्जा मिलेगा। छात्र छात्राओं को शैक्षणिक अनुभवों के साथ उधमिता का भी ज्ञान प्राप्त हो सकेगा। महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।ज्ञातव्य हो कि नीता अंबानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया हैं। 2010 में वे सामाजिक कार्यों के लिए रिलायंस फाउंडेशन का गठन किया। 2014 में वे इंडस्ट्री की कार्यकारी निदेशक बनी। प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि उनकी ओर से अभी कोई जबाब नहीं आया हैं। मौखिक सहमति पहले मिली थी।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *