युग प्रवर्तक थे मान्यवर कांशीराम : घनश्याम चंद खरवार युग प्रवर्तक थे मान्यवर कांशीराम : घनश्याम चंद खरवार
संजय सिंह वाराणसी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ बाईपास के निकट बामसेफ,डी एस फोर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशी... युग प्रवर्तक थे मान्यवर कांशीराम : घनश्याम चंद खरवार

संजय सिंह

वाराणसी

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ बाईपास के निकट बामसेफ,डी एस फोर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशी राम जी के 87वें जन्म दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बसपाइयों ने जन्म दिवस समारोह के बहाने भारी भीड़ जुटाकर अपनी कूवत का एहसास कराया समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी आजमगढ़ फैजाबाद गोरखपुर बस्ती मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद पूर्व राज्यसभा सदस्य घनश्याम चंद खरवार रहे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी वीरेंद्र चौहान तथा संचालन बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी मंडल के मुख्य सेक्टर इंचार्ज डॉ विनोद कुमार ने किया। जिला अध्यक्ष इंजीनियर नवीन भारत ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार समेत सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह में सर्वप्रथम सभी मौजूद विशिष्ट जनों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन समाज पार्टी बामसेफ डी एस फोर के संस्थापक मान्यवर कांशी राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर इंचार्ज अमरजीत गौतम रामचंद्र गौतम बुझारत राजभर डॉक्टर विनोद कुमार रहे। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने कहा कि मान्यवर कांशी राम साहब युग प्रवर्तक थे ।उन्होंने वंचित एवं शोषित समाज के लोगों को जीने की असल राह दिखाई ।मान्यवर कांशी राम साहब वंचित समाज में चेतना के अग्रदूत थे जिन्होंने जीवन पर्यन्त समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कार्य किया उनके संकल्पों को लेकर हम सभी आगे बढ़ रहे हैं समारोह में सभी वक्ताओं ने मान्यवर कांशी राम साहब के जीवन वृतांत पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। जन्म दिवस समारोह में स्थानीय पदाधिकारियों एवं पार्टी के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से भारी भीड़ जुटी जो जन्म दिवस समारोह की साक्षी बनी समारोह में भारी भीड़ से पार्टी नेताओं की बांछे खिल गई ।अंत में जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवीन भारत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *