


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर अयोध्या नगर में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में व्यापारियों से मिलकर पम्पलेट के माध्यम से समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कार्यों को जनता को बताए वही पम्पलेट के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में 6 साल पूरे किए हैं और प्रदेश सरकार सत्ता में 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं इन वर्षों में भाजपा ने गरीब, किसान, मजदूरों के हित में जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी आज तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ। श्री पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अयोध्या का भरपूर विकास हुआ है यहां पर परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण, घाटों का विस्तार और सुलभ कांप्लेक्स ,अंदर ग्राउंड बिजली व सीवर का कनेक्शन और परिक्रमा मार्ग पर वृक्षारोपण जैसे कार्यों से अयोध्या के विकास को प्रगति मिली। श्री पांडेय ने आज पम्पलेट के माध्यम से भाजपा सरकार की नाकामियों को आम जनता को बताएं और कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में प्रदेश की खुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने श्रृंगार हाट क्षेत्र में डोर टू डोर पम्पलेट का वितरण किया और व्यापारियों को जागरूक किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर महासचिव हामिद जफर मीशम, पार्षद हाजी असद अहमद, चौधरी बलराम यादव ,शक्ति जयसवाल, राकेश यादव ,श्री चंद यादव, आभास कृष्ण कान्हा ,बद्री त्रिपाठी , नंद कुमार गुप्ता, अमित पांडेय, अमन सागर आदि लोग मौजूद हैं
No comments so far.
Be first to leave comment below.