

जिला जन समस्या निराकरण समिति का गठन
अयोध्याजिलेराज्य March 15, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। जनपद वासियों को अब अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जन समस्याओं के निराकरण हेतु राम बहादुर सिंह को जिला जन समस्या निराकरण समिति का प्रभारी बना कर श्री सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय कमेटी का गठन कर पीड़ित,शोषित एवं उपेक्षित जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु संकल्प लिया है उक्त समिति जन समस्याओं के निराकरण में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सहयोग भी प्राप्त करेगी,एतदर्थ जिला कार्यालय कमला नेहरू भवन में शिकायत पोर्टल की स्थापना की गई है जहां सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 04:00 बजे तक जन सामान्य से शिकायतें प्राप्त कर उनके निराकरण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। प्रवक्ता शरीफ ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह अपनी समस्याओं को लेकर निर्धारित दिन व समय अनुसार कार्यालय पहुंचकर पूरा विवरण देकर अपनी समस्या से अवगत कराएं। कांग्रेस जिला जन समस्या निस्तारण समिति सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु संकल्पित है और इसके लिए जो भी लड़ाई होगी वह गांधीवादी तरीके से सड़कों से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। कोई भी समस्या होने पर मोबाइल नंबर 6388755928 पर राम बहादुर सिंह प्रभारी जन समस्या निराकरण समिति जिला कांग्रेस कमेटी अयोध्या से संपर्क कर सकते हैं
No comments so far.
Be first to leave comment below.