


अयोध्या / थाना तारुन के पुलिस चौकी गयासपुर में नियुक्त आरक्षी कृष्णकुमार और आरक्षी अजीत यादव को सुबह लगभग 8 बजे सूचना मिली कि महरई मोहमदपुर गांव में एक बछड़ा दो दिनों से एक कुएँ में गिरा हुआ है। सूचना पाकर दोनों सिपाही मौके पर पहुँच कर लगभग 30 फुट नीचे कुएँ में गिरे बछड़े को रस्सी डालकर फंदा में फंसाकर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। बेजुबान की रक्षा करने वाले सिपाहियों की आम जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.