


नीरज शुक्ल
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्व बेनी प्रसाद वर्मा के बड़े बेटे की मंगलवार को दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बेनी बाबू के बेटे दिनेश वर्मा का इलाज एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में चल रहा था। दिनेश वर्मा की मौत से परिवार व जिले के सपाईयों में मातम पसरा हुआ है।बताया जा रहा है कि दिनेश वर्मा किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में एडमिट कराया गया था. जहां से ठीक होकर वे डिस्चार्ज भी हो गए थे। इसके बाद वे जब किडनी रेगुलर जांच के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो उनका फिर से चेकअप किया गया, जिसमें वे एक बार फिर पॉजिटिव आए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.