आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
जमीर खान पस्ता भेलसर /रुदौली अयोध्या रूदौली ब्लॉक परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी आंगनबाड़ी तथा सहायिकाओं ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष... आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

जमीर खान पस्ता

भेलसर /रुदौली अयोध्या

रूदौली ब्लॉक परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी आंगनबाड़ी तथा सहायिकाओं ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष शशि किरण के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि छह दिन गुजर गए धरना प्रदर्शन का परन्तु प्रदेश सरकार हमारी मांगो को नजरअंदाज कर रही है प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले आंगनबाड़ियों के लिए बहुत वायदे किये लेकिन एक भी वायदे नही पूरा किया।उन्होंने कहा कि सरकार को अवगत करा दे कि नारी शशक्तिकरण में क्या हम लोग नही आते एक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी नारा देते हैं।क्या हम सभी महिलाये इससे बाहर है सरकार मेरी मागो को लेकर तत्काल प्रभाव से मान ले जिससे कि हम सभी महिलाओं का जीविकोपार्जन अच्छी तरह हो सके। इससे पूर्व भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने काम बंद कलम बन्द के तहत दो माह तक हड़ताल किया था उसपर भी सरकार ने अनसुनी कर दिया।सरकार जनता से बनती है यदि सरकार ने आंगनबाड़ियों की मांगे पूरी नही किया तो आने वाले चुनाव में हम सभी प्रेदश भर की सरकार को दिखा देंगे कि आंगनबाड़ी में कितना दम है। हमारी 62 साल के बहनों को सरकार बिना कुछ जीवन यापन करने के लिए दिए हटा दे रही है यह कहां का न्याय है जब तक हाथ पैर चले आप काम लोगे हाथ पैर चलना बंद हो जाए आप हटा देंगे जब हम लोग परमानेंट नहीं है क्यों रिटायर कर रहे हो अगर रिटायर कर रहे हो पेंशन दो नहीं तो जैसे दूसरे प्रदेशों में रिटायर करने के पहले सरकार एकमुश्त जीवन यापन के लिए धनराशि दे रही है उसी तरह आप भी धनराशि दो विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ियों का बीमा किया जाता है आज तक किसी के पास बीमा का कागज नहीं है हमारी बहुत बहने हमारे बीच मैं नहीं रही आज तक उन्हें बीमा उनके परिवार को नहीं मिला परिवार वाले बीमा के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं विभाग में जाते हैं कोई नहीं सुनता सब बताते हैं लखनऊ जाओ लखनऊ जाओ वहां कहते हैं विभाग से बीमा का कागजात लेकर आओ यहा विभाग में कोई कागजात देने वाला नहीं है यह सारी दिक्कतें सरकार और अधिकारियों को नहीं दिखती हैं केवल काम लेना जानते हैं और ऊपर से धमकी देंगे धरना प्रदर्शन करोगी सेवा समाप्ति कर देंगे मानदेय काट देंगे सभा को संबोधित करते हुए रुदौली ब्लाक अध्यक्ष शशी किरण श्रीवास्तव ने कहां सरकार और अधिकारियों से हमारा निवेदन है तत्काल 4 महीने का मानदेय आंगनबाड़ियों बहनों के खाते में तत्काल भिजवाया जाए सरकार अगर हमारी मांगों को नजरअंदाज करेगी तो हम लोग प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं विभाग की होगी धरने में मुख्य रूप से ब्लॉक संरक्षक शिव वरदान वर्मा पूनम मिश्रा अनीशा भारती अशोक कुमारी कृष्णलली पूनम वर्मा कांति देवी कुसुमलता यादव किरणबाला नीता जायसवाल रिंकू वर्मा शिवमानी रेखा पांडे मंजू मिश्रा मिथिलेश श्रीवास्तव अनीता श्रीवास्तव शबनम रामलली सुंदरपती लालचद गुप्ता धर्मेंद्र मिश्रा अमर सिंह रामरतन यादव अनिल यादव आदि सैकड़ों आंगनबाड़ी मौजूद रही।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *