उप मुख्यमंत्री ने  101परियोजनाओं एवं शनिधाम मंदिर का किया शिलान्यास व लोकार्पण उप मुख्यमंत्री ने  101परियोजनाओं एवं शनिधाम मंदिर का किया शिलान्यास व लोकार्पण
डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश कुशीनगर भाजपा शासन काल मे कुशीनगर के विकास हेतु अब तक मिला 1479 करोड़ 31 लाख-डिप्टी सीएम केशव... उप मुख्यमंत्री ने  101परियोजनाओं एवं शनिधाम मंदिर का किया शिलान्यास व लोकार्पण

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश

कुशीनगर

भाजपा शासन काल मे कुशीनगर के विकास हेतु अब तक मिला 1479 करोड़ 31 लाख-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा आज लोकार्पित व शिलान्यास कार्यक्रमों की कुल लागत रू0 276 करोड़ 10 लाखउत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद में 276.10 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न 101परियोजनाओ सहित शनिधाम मंदिर का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा बुद्ध की धरती में आनंद की अनुभूति होती है । इस जनपद के विकास हेतु पिछली सरकारों द्वारा ठोस रणनीति के साथ कार्य नही किया गया।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में प्रदेश के सभी जनपदों में बिना भेदभाव के कार्य किये जा रहे हैं।जनधन योजना, कोरोना काल मे सभी के खातों में 5-5सौ रुपये, उज्ज्वला योजना , निः शुल्क राशन सहित किसान सम्मान योजना के तहत सभी खातों में पैसा पहुंचाने का कार्य किया गया ।साथ ही कहा कि शौचालय, आवास तथा अब गांवों में लगातार 15-16 घण्टे बिजली देने का कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण के सम्बंध में उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों, ब्लॉक मुख्यालयों को पक्की सड़क के माध्यम से जोड़ने का कार्य उ0प्र0 सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अवैध भूमि कब्जेधारियों से मुक्त कराने का कार्य सरकार ने किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है जमीनी स्तर पर सड़क बनवाने का कार्य, खिलाड़ियों, शहीद हुये जवानों के सम्मान में उनके घरों तक सड़क बनवाने का कार्य किया जा रहा है। उप मुख्य मंत्री ने कहा कि भाजपा की पार्टी किसी व्यक्ति की पार्टी नही है बल्कि ये पार्टी जनता की पार्टी है,आप की अपनी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के अगुवाई में प्रदेश में गरीबों,मजलुमो, विमारो के लिये अनेकों योजनाएं संचालित कर निरन्तर लोगों के भलाई का कार्य कर रही है।उन्होंने आयुष्मान योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अब कोई गरीब इलाज के अभाव में दम नही तोड़ेगा। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप को जब भी कोई कार्य हो पार्टी कार्यकर्ता के माध्यम से अवगत कराएं निश्चित रूप से आप की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। उप मुख्य मंत्री ने कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र व अन्य सभी क्षेत्रों में कुशीनगर का विकास हो रहा है और भविष्य में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। सांसद विजय कुमार दुबे ने इस अवसर पर जनपद में हुए विकास कार्यों,उ0 प्र0 सरकार के चार साल की उपलब्धियों के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उप मुख्य मंत्री द्वारा सभा स्थल पर निर्माणाधीन शनिधाम मंदिर एवं मदरहवाँ पुल का शिलान्यास व भूमि पूजन भी किया गया।कार्यक्रम को विधायक खडडा जटाशंकर त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेम चन्द्र मिश्र सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी, हाटा पवन केडिया, फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा सहित सिसवा विधासन सभा के विधायक प्रेम सागर पटेल के साथ पार्टी के मंडल, जनपद स्तर के पदाधिकारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *