

शाखा डाकपाल कृष्ण देव त्रिपाठी सहित चार किये गए सम्मानित
जिलेराज्यसंतकबीर नगर March 13, 2021 Times Todays News 0

मलय मिश्र
जनपद में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने पर चार शाखा डाक पाल को सम्मानित किया गया। डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के लिए जिले के सभी शाखा डाक पालों को लक्ष्य दिया गया है। एक जुलाई से सात अक्टूबर वर्ष 2020 के मध्य सभी को इसे पूरा करना था। एक शाखा डाकपाल को एईपीएस के 390 और 260 इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक एकाउंट निर्धारित समय से खोलने का आदेश मिला। मिश्रौलिया डाकघर के शाखा डाकपाल कृष्ण देव त्रिपाठी, दयाराम यादव, हरिपाल और शिव प्रकाश ने अथक प्रयास करके अपना लक्ष्य पूरा किया। इसे देखकर विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजितकर सभी को सम्मानित किया गया। डीपीएस बीबी सरन, एसपीओएस पारसनाथ, एसपी भानुप्रताप सिंह और एएसपी अशोक कुमार सोनी की मौजूदगी में सभी को उनके बेहतर प्रदर्शन पर स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया गया। डीपीएस बीबी सरन ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डाक विभाग की तरफ से बचत खाता, मासिक आय खाता, वरिष्ठ नागरिक स्कीम, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी खाता, टीडी खाता खोला जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसे कम से कम निवेश, बुढ़ापे में अधिक से अधिक लाभ आम जन मानस को लाभ पहुंचने की योजना चल रही है। ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा से भी लोगों की सुरक्षा एवं संमृद्धि सुनिश्चत किया जा रहा है। इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से लोगों को सुनहरा मौका देकर डाक विभाग की तरफ से आपका बैंक, आपके द्वार पहुंचाया जा रहा है। जिससे लोगों को घर पर ही आसानी से रकम मिल जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.