

पंचायत चुनाव: भाजपा ने कसी कमर चौपाल व ग्राम संपर्क शुरू
अयोध्याजिलेराज्य March 13, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। चौपाल से लेकर ग्राम संपर्क तक शुरू कर दिया है, जो 18 मार्च तक चलेगा। इसके लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। साथ ही, वार्ड स्तर पर संयोजक व प्रभारी भी बनाए गए हैं, जो कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे। पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हवा का रुख अपनी ओर मोड़ने के लिए संभावित दावेदार कमर कस कर मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में भाजपा में भी सक्रियता बढ़ गई है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों व जिला पंचायत के सभी वार्डों में शुक्रवार से भाजपा की ओर से प्रचार-प्रसार अभियान शुरू हुआ है इसी क्रम में शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने मवई प्रथम,पटरंगा,नगरा ,नूरपुर, में ग्राम चौपाल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।वही पंचायत चुनाव के जिला संयोजक कमला शंकर पांडे ने कुंदूरखाखुर्द,इब्राहिमपुर,दिवली,पंडितपुर में कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं को बताया ।रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने जमुनियामऊ, हरदेव बाबा का स्थान, में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो वही मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सेमरा, चमैला, सागर पट्टी गयासुद्दीनपुर, पारा ताजपुर, में ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को बताया । रनापुर, रेवना,देवगिरी, हरदोईया, में देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने ग्राम चौपाल लगाई । जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती ने बीकापुर मंगारी,कबीरपुर में ग्राम चौपाल के माध्यम से जन संवाद स्थापित किया । जिला महामंत्री अशोक कसौधन मीरमऊ, राम बाबा कुटी, कीन्हपुर,में चौपाल के माध्यम से संबाद किया ।भाजपा नेता चंद बली सिंह ने सुनवा,बिहारा,कसारी में कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद किया । जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पंचायत चुनाव में भारी जीत तय है हम लोग मोदी सरकार और योगी सरकार के द्वारा अब तक किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाएंगे और जिस प्रकार से आम जनमानस का भारतीय जनता पार्टी के प्रति रुझान है इससे यह तय है की आने वाले पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का झंडा पंचायतों में भी लहराएगा। जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने बताया कि ग्राम चौपाल का कार्यक्रम 18 मार्च तक चलेगा जिसमें भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा गांवों में पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। इसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताएंगे। इसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, कृषक बीमा योजना, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर, 1.21 लाख गांवों को निर्बाध बिजली, प्रदेश के चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 1.38 करोड़ घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, किसानों से 378 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद, पूर्वांचल में दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण और मृत्यु दर में 95 प्रतिशत की कमी, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्युदय योजना के जरिए निशुल्क कोचिंग, 30 नए कॉलेजों का निर्माण समेत तमाम जनहित की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा। ग्राम चौपाल के बाद ग्राम संपर्क भी किया जाएगा। इसके लिए जनपद ही नहीं, प्रदेश और क्षेत्र स्तर के भी पदाधिकारी आएंगे एवं गांव-गांव जाकर प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियां, जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे। जनता भाजपा के साथ है। पंचायत चुनाव में जीत तय है
डॉ रजनीश सिंह जिलामीडिया प्रभारी भाजपा
No comments so far.
Be first to leave comment below.