

सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय उर्स
अयोध्याजिलेराज्य March 13, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या/ हजरत इब्राहिम शाह रह0 का तीन दिवसीय उर्स मुकद्दस व जलसा दस्तार हिफ्ज ए कुरआन अपनी शानो शौकत के साथ मोहल्ला स्वर्ग द्वार अड़गड़ा चौराहा दरगाह इब्राहिम शाह मे बाबा जुनैद कादरी सज्जादा नशीन इब्राहिम शाह के नेतृत्व में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, जलसा दस्तार हिफ्ज ए कुरआन की अध्यक्षता अल्लामा जलाल उद्दीन रौनाही ने की जलसे का संचालन हाफिज व कारी मोहम्मद ओवैस रजा कादरी ने किया, जलसा की शुरुआत कारी मुहम्मद कमर रजा सुबहानी सदर मुदर्रिस की तिलावत से हुआ, मुख्य अतिथि मौलाना मुहम्मद मुजक्किर हुसैन ने जलसा मे शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि औलिया ए किराम ने सदैव बिना किसी भेदभाव के अल्लाह के बन्दों को फायदा पहुँचाया आज भी उसी तरह फायदा पहुंचाने का काम कर रही है इस अवसर पर मौलाना मुख्तार उल हसन फाजिल ए बगदाद ने जलसा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमल से ज़िन्दगी बनती है जन्नत भी जहन्नम भी यह खाकी अपनी फ़ितरत में न नूरी है न नारी है औलिया ए किराम ने अमल करके दिखाया है और यही सबक भी पढ़ाया है इस अवसर पर मुफ्ती शम्स उल कमर अलीमी ने अल्लाह की नेमतो का वर्णन करते हुए कहा कि अल्लाह का सबसे बड़ा तोहफ़ा हजरत मुहम्मद की जात अकदस है जिसने हमें सच्चाई सिखाई
जलसा मे मदरसा इब्राहिमिया से फारिग होने वाले छात्रों के सर पर पगड़ी बांध कर दस्तार बन्दी की गई इस मौके पर कारी मुहम्मद शकील टांडवी तथा इम्तियाज अहमद ने कलाम पेश किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर की मस्जिदो़ के इमाम मौजूद रहे जलसा के अन्त में सलात व सलाम पढ़ा गया कारी मुहम्मद ओवैस रजा कादरी जलसा मे पधारे सभी अतिथियो़ का शुक्रिया अदा किया जलसा मे मुल्क व मिल्लत की सलामती के लिए दुआ की गई
No comments so far.
Be first to leave comment below.