

एआरटीओ द्वारा काटा गया 32 गाड़ियों का चालान
अम्बेडकर नगरजिले March 12, 2021 Times Todays 0

रिजवान खान
अम्बेडकरनगर
एआरटीओ बीडी मिश्र तथा पीटीओ विवेक सिंह ने शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे गए। कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरातफरी मची रही शुक्रवार सुबह से नगर के समस्त मार्गो पर लोगों ने सतर्कता देखने को मिला हालाकि एआरटीओ बी डी मिश्र ने सुबह ही अपनी टीम के साथ सड़क पहुंच गए थे औऱ वाहनों की चेकिंग करने के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले चार ओवरलोड,तीन रेडियम विहीन समेत कुल 32 गाड़ियों चालान किया। इसके बाद टीम ने कई स्थानों पर भी सघन चेकिंग की। एआरटीओ बी डी मिश्र ने बताया कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट न पहनना व ओवरलोड वाहनों का सड़क पर चलना ही दुर्घटना का कारण होता है जिसको रोकने के लिए उनकी टीम जगह जगह पर चेकिंग अभियान चला रही है। एआरटीओ बी डी मिश्र ने अभियान के तहत वाहन चालकों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया।आर आई टेक्निकल बिपिन रावत ने बताया कि समस्त गाड़ियों में रेडियम लगाना अत्यंत आवश्यक है रेडियम न लगा होने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.