


मिल्कीपुर। अयोध्या जनपद के अत्यंत पिछड़े ब्लॉक के रूप में पहचाने जाने वाले हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में स्थापित श्री रामफेर शिवफेर स्नातकोत्तर महाविद्यालय निमडी के छात्र/छात्राओं ने एक बार पुनः अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तीन तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल लिया।

डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित 25वें दीक्षांत समारोह लगभग 700 महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं को पीछे करते हुए बी. ए. की छात्रा राखी सेन एम. ए. संस्कृत की छात्रा पूजा यादव एवं बी एड् के छात्र अंकित कुमार ने सर्वोच्च अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर महाविद्यालय साथ साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ राम सरदार यादव एवं प्राचार्य डॉ अमर नाथ यादव ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते अपनी उपाधि की सार्थकता को आजीवन सिद्ध करने का वचन लिया।

No comments so far.
Be first to leave comment below.