

कुशीनगर पर टिड्डियों का कहर
कुशीनगरजिले June 30, 2020 Times Todays 0

अभिषेक साही
टिड्डियों ने कुशीनगर पर हमला बोल दिया है। 1 सप्ताह से जनपद में डेरा जमाए टिड्डी ग्रामीण इलाको की तरफ रुख कर दिया है ।कोरोना के कहर से त्रस्त जनपद वासी टिड्डी के प्रकोप से भयभीत हो गए हैं। किसानों को अपने फसल को लेकर चिंता सताने लगी है। जिला प्रशासन द्वारा बचाव के दिए गए सुझाव के बाद भी किसानों ने फसलो के बचाव हेतु कोई प्रयास नहीं किया था जिसके कारण टिड्डियों द्वारा फसल को बर्बाद करने का क्रम जारी है। जिला प्रशासन ने खेतों में कीटनाशक का छिड़काव तथा तेज ध्वनि करने का सुझाव दिया था।किन्तु अधिकतर किसानों ने आदेश का पालन नहीं किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.