अयोध्या फैजाबाद नगर के ककरही बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर विघ्नेश्वर महादेव पर महाशिवरात्रि का आयोजन पार्षद दिलीप यादव के संयोजन में धूमधाम से...
अयोध्या
फैजाबाद नगर के ककरही बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर विघ्नेश्वर महादेव पर महाशिवरात्रि का आयोजन पार्षद दिलीप यादव के संयोजन में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रात में निकली शिव रात का धूमधाम से स्वागत किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें साइकिल दौड़ में भरत पुरी कॉलोनी के सूर्यांश पाठक विजयी रहे । वल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राज कुमार दास ने पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव , महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पार्षद अशोका द्विवेदी, पुजारी आनंद पांडेय, मुस्लिम मंच के जिला संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह विभूति स्मारक डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार यादव, अर्जुन यादव, कौशलेंद्र श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.