

शिवमय हुई रामनगरी
अयोध्याजिलेराज्य March 11, 2021 Times Todays News 0

अयोध्याः भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर मंदिरों में दर्शन किये. इस दौरान महादेव के जयकारों से रामनगरी शिवमय हो गयी. स्नानघाटों से लेकर मंदिरों की चौखट तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अयोध्या में बड़े ही उत्साह के साथ श्रद्धालु पहुंचे. जहां वे श्रद्धाभाव से जलाभिषेक कर रहे हैं. यहां सरयू नदी में स्नान के बाद लोग महादेव का जलाभिषेक करते हैं. इसके बाद हनुमानगढ़ी कनक भवन और रामलला का भी दर्शन पूजन कर रहे हैं. वही महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या नगर में आने वाले प्रवेश मार्गों को बंद कर दिया गया है, किसी भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं मिल पा रही, तो वहीं मंदिरों तक पहुंच रहे श्रद्धालुओं को लेकर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है
No comments so far.
Be first to leave comment below.