

मृतक के मित्र द्वारा ही रची गई थी हत्या की साजिश
अयोध्याजिलेराज्य March 10, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या।
शहर से 1 दिन पूर्व लापता हुए युवक की हत्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में मिला लापता शुभम चौरसिया का शव। मृतक के मित्र द्वारा ही रची गई थी हत्या की साजिश। हत्या के बाद मुंह और हाथ बांधकर गहरे गड्ढे में गया था शव को दफनाया। सूचना पर हरकत मे आई अयोध्या पुलिस ने शव को लिया कब्जे में। 8 मार्च को देर शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज से युवक हुआ था लापता। कोतवाली अयोध्या के पुलिस को मिली सफलता। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के नयाघाट स्थित उर्दू बाजार का रहने वाला था पान मसाला कारोबारी का पुत्र शुभम चौरसिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.