प्रियंका गांधी ने भेजी शोक संवेदना चिट्ठी प्रियंका गांधी ने भेजी शोक संवेदना चिट्ठी
अयोध्या।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पीसीसी सदस्य एवं फैजाबाद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मरहूम इकबाल मुस्तफा साहब का इंतकाल 8 मार्च को हो गया था आज... प्रियंका गांधी ने भेजी शोक संवेदना चिट्ठी

अयोध्या।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पीसीसी सदस्य एवं फैजाबाद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मरहूम इकबाल मुस्तफा साहब का इंतकाल 8 मार्च को हो गया था आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव/उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी की शोक संवेदना चिट्ठी लेकर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम जी मरहूम मुस्तफा साहब के आवास पहुंचे और उनके पुत्र डॉक्टर आदिल मुस्तफा एवं उमर मुस्तफा को चिट्ठी सौंपी और मरहूम इकबाल मुस्तफा जी की मगफिरत और उनके अहल-ए-खाना और अहबाब को सब्र-ए-जमील अता करने की दुआ की। इस मौके पर एआईसीसी सेवादल सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नार्थ जोन अयाज खान अच्छू,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अजमल खलील,महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग नौशाद अहमद खान,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग आरिफ आब्दी,रुदौली नगर अध्यक्ष तारिक रुदौलवी,फिरोज अंसारी,मोहम्मद फैजी,डॉ यथार्थ शर्मा,मोहम्मद अकरम,मोहम्मद शकील,सनी,मोहम्मद शानू आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *