


डॉ. मनी राम वर्मा
सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी टाण्डा द्वारा बल का 52 वाॅं स्थापना दिवस मनाया गया।
सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी टाण्डा द्वारा सीआईएसएफ के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एनटीपीसी टाण्डा के मुख्य महाप्रबंधक के0 श्रीनिवास राव ने परेड की सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया। प्रदीप मोर, उप-कमांडेन्ट सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी टाण्डा ने अपने स्वागत अभिभाषण में बल के कार्यों के बारे में संक्षिप्त तौर पर प्रकाश डालते हुये बताया कि सीआईएसएफ वर्तमान में भारत सरकार के उपक्रमों, संयुक्त राष्ट्र मिशन, राष्ट्र के 69 महत्वपूर्ण हवाई अड्डों, बन्दरगाहों, सरकारी भवनों, दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा, चुनाव कर्तव्य, आपदा प्रबंधन, अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा के साथ निजी उपक्रमों में सुरक्षा प्रदान करने के साथ हीं देश के महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा संबंधी परामर्श भी उपलब्ध करवा रहा है व सीआईएसएफ हीं एक मात्र केन्द्रीय पुलिस संगठन है जिसके पास अग्निशमन शाखा है जो किसी भी तरह की आगजनी से निपटने के लिये सक्षम है। अन्त में उप कमांडेन्ट महोदय ने अपने अभिभाषण में मुख्य महाप्रबंधक महोदय को आश्वस्त किया कि इस संयंत्र व कर्मचारियों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।मुख्य अतिथि के0 श्रीनिवास राव, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी, टाण्डा ने अपने अभिभाषण में परेड की प्रशंसा करते हुये बताया कि वर्तमान में देश के हालात और प्रतिदिन आतंकवादी घटनाओं को देखते हुये हमें सीआईएसएफ द्वारा जो सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है वह पूरी तरह से महफूज है। उन्होने यह भी कहा कि सीआईएसएफ द्वारा राष्ट्र के प्रतिष्ठित उपक्रमों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथ में है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। इस समारोह में मुख्य अतिथि व उप कमांडेन्ट के अलावा सहायक कमांडेन्ट करमजीत सिंह, महाप्रबंधक/परियोजना आर0के0 सिंह, एनटीपीसी के सभी विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ के अधिकारीगण एवं बलकर्मी उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.