

ड्रोन कैमरे के माध्यम से हो रहे मैपिंग का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
अम्बेडकर नगरजिले March 9, 2021 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
अंबेडकरनगर
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने स्वामित्व योजना अंतर्गत ड्रोन कैमरे के माध्यम से हो रहे मैपिंग का जायजा लेने विकासखंड टांडा के ग्राम दौलतपुर काजी पहुंचे । सर्वे ऑफ इंडिया कार्यदाई संस्था द्वारा मैपिंग का कार्य संचालित था । मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा, तहसीलदार, लेखपाल उपस्थित थे । अवगत कराना है कि वर्ष 2020 में 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा “स्वामित्व योजना” शुरू की गई थी ।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत देश के गांव में रहने वाले ग्रामीणों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है l इस योजना का मकसद संपत्ति का मालिकाना हक तय करना है । यह योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद मदद करेगीl यदि किसी संपत्ति पर विवाद होता है तो सारा रिकॉर्ड डिजिटल रिकॉर्ड होने की वजह से उनका जल्द समाधान संभव होगा । उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत जनपद अंबेडकरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों का ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वे प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है । विकासखंड अकबरपुर में 80 गांव को चयन कर ड्रोन मैपिंग किया जा चुका है ।इसी क्रम में विकासखंड टांडा के चयनित 135 गांव में सर्वे का कार्य संचालित कर दिया गया ।जल्द ही सर्वे प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी । उन्होंने कहा स्वामित्व योजना के तहत गांव में ड्रोन से एक-एक संपत्ति मैपिंग की जाएगी, इससे लोगों के बीच झगड़े खत्म हो जाएंगे और विकास के कार्यों में प्रगति मिलेगा जिससे देश का विकास होगा ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.