जिलाधिकारी ने की विभाग वार समीक्षा जिलाधिकारी ने की विभाग वार समीक्षा
रिजवान खान अंबेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम के नवीन 37 प्रारूप पर विकास... जिलाधिकारी ने की विभाग वार समीक्षा

रिजवान खान

अंबेडकरनगर

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम के नवीन 37 प्रारूप पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विभाग बार समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं में प्रगति लाएं तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे ।जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से प्रारूप वार प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई द्वारा किए गए निर्माण कार्य चेक डैम बोरिंग की समीक्षा किया ।जिसमें कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण पाया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान शील्ड सफाई के अंतर्गत किए गए कार्यों का किसी एक विभागीय अधिकारी द्वारा इसकी जांच कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने समस्त विभागों में विद्युत बकाया बिल की समीक्षा की ।जिसमें उन्होंने विभागाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत बिल का भुगतान तत्काल कराए।साथ ही साथ निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित वादों का भी निस्तारण तत्काल कराने को कहे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के क्रेडिट कार्ड की डाटा की त्रुटि में लंबित डाटा को तत्काल फीड कराने का निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सकुशल संरक्षण हेतु निर्देश दिए कि जनपद में संचालित समस्त आश्रय स्थलों का खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण कर भूसा,चोकर, हरा चारा आदि की उपलब्धता की रिपोर्ट प्रति दिन मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही साथ पशुओं के ईयर टैगिंग एवं टीकाकरण के प्रगति लाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जनपद में चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया ।जनपद में दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में पाई गई ।इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में एक्सरे, सीटी स्कैन मशीन की सुविधा दुरुस्त होनी चाहिए ।उन्होंने जनपद में पात्र लोगों को गोल्डन कार्ड बनाने हेतु माइक्रो प्लान तैयार कर योजना से पात्रों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मिको पर पैनी नजर रखें। यदि किसी कर्मिक द्वारा किसी भी कार्यालय में रिश्वत लेने का मामला संज्ञान में आएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।असहाय, मजलूम लोगों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सभी रजिस्टर दुरुस्त होना चाहिए। उपस्थिति रजिस्टर ,सर्विस बुक, कैसबुक पर एंट्री अवश्य होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कौड़ाही एवं राजेसुल्तानपुर में निर्माणाधीन सीएचसी एवं एप्रोच मार्ग के निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिए ।समीक्षा में 887 सामुदायिक शौचालयों में 600 शौचालयों का कार्य पूर्ण पाया गया ।अन्य का कार्य प्रगति पर पाया गया तथा शेष शौचालयों का कार्य तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश डी.पी.आर.ओ. को दिया गया। कायाकल्प योजना अंतर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया ।जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार विकास कार्यो में तेजी लाया जाए। इसमें कोई लापरवाही न बरता जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ,जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, जिला अर्थ संख्या अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, जिला अर्थ संख्या अधिकारी अनुपम सिंह ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस.के .सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *