

सेन्ट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला आयोजित
कुशीनगरजिले March 9, 2021 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
(कुशीनगर कार्यालय)
कस्बे के सेन्ट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला में पर्यावरण, सौर ऊर्जा, कोरोना से बचाव सहित अन्य विषयों पर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा लगाये गए प्रदर्शनी ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है इनको उचित मंच और प्रोत्साहन मिले तो राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाकर इस विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है। विशिष्ठ अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि बच्चों को के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए यह प्रदर्शनी कारगर होगी। सभी की छात्रों की सोच एक सा नही होता ऐसे में शिक्षकों को चाहिए कि छात्रों के सोच और रुचि के अनुसार शिक्षा दिया जाय। कार्यक्रम को नवजीवन इंटर कालेज पटहेरवा के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. संजय मणि त्रिपाठी, डॉ. प्रभाकर मिश्र, प्रभुनाथ शुक्ल, मनंजय तिवारी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय उपाध्याय ने किया। विद्यालय के निदेशक सीओ जोश ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद सभी ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाया गये विज्ञान प्रदर्शनी के निरीक्षण किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में डायनासोर, राफेल विमान, सौर ऊर्जा, वाटर सेंसर से बचाव, कोरोना संक्रमण से बचाव, वेस्ट जल का सदुपयोग, हसोफोनिक सब्जी खेती, बर्षा जल का संचय सहित चार सौ प्रदर्शनियां लगायी गयी थी। प्रदर्शनी में ऋत्विज पाण्डेय, विभव उपाध्याय, नाजिश, बन्दना शुक्ला, शिवानी, कनक, इमरान, तसबुम, सम्भव उपाध्याय, आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधानाचार्या जेसी जोश, अशोक राय, बदरुल जमा, उपेन्द्र तिवारी, वजरंगी शर्मा, संजय राय, मुन्ना तिवारी, सुधाकर मणि त्रिपाठी, कृत त्रिपाठी, रंजीत मिश्रा, बन्दना मिश्रा, संस्कृति, गुड़िया सिंह, सबिता गुप्ता, श्रेया, अजिता नायर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.