


डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
(कुशीनगर कार्यालय)
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर फिर गरमा रही राजनीतिपूर्व मंत्री व सपा नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री उड़ान में रोड़ा अटका रहे हैं। वह नही चाहते कि इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो। पूर्व मंत्री ने सोमवार को वीडियो जारी कर और पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि सीएम पुनः सपा को एयरपोर्ट के लिए आंदोलन को विवश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम की नीयत एयरपोर्ट को लेकर शुरू से ही ठीक नहीं रही है। सरकार बनने के बाद तीन साल तक प्रदेश सरकार ने फूटी कौड़ी भी नही दी। सपा ने आंदोलन शुरू किया तो मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बगल के गांव अहिरौली में आकर नया टर्मिनल बनने तक डोमेस्टिक फिर इंटरनेशनल उड़ान का भरोसा दिया था। किंतु आज जब नया टर्मिनल बन कर तैयार है तो इंटरनेशनल कौन कहे डोमेस्टिक उड़ान का भी पता नही है। जबकि एयरपोर्ट अथॉरटी आफ इंडिया ने सारा कार्य पूरा कर लिया है, उड़ान के लिए लाइसेंस तक मिल चुका है। बावजूद इसके उड़ान नहीं होने से सन्देह की बू आती है। जबकि बाद के दरभंगा व बरेली एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो चुकी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा ने इस एयरपोर्ट को 199 करोड़ का बजट देकर कार्य कराया। मकसद था कि पर्यटन बढ़ेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा और बिहार-यूपी के सीमावर्ती जिलों के लोग विदेश से दिल्ली, मुंबई की जगह अपने घर के एयरपोर्ट पर उतरेंगे। किन्तु योगी येन केन प्रकरेण रोड़ा अटकाने से बाज नही आ रहे हैं। यह स्थिति बर्दाश्त से बाहर है। सपा जल्द ही आंदोलन की घोषणा करेगी। पूर्व मंत्री ने जनता से भी संघर्ष में आने की अपील की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.