देश के विकास में महिलाओं का योगदान सराहनीय:राव देश के विकास में महिलाओं का योगदान सराहनीय:राव
डॉ. मनी राम वर्मा एनटीपीसी-टांडा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आवासीय परिसर स्थित सप्तरंग क्लब में किया गया। समारोह... देश के विकास में महिलाओं का योगदान सराहनीय:राव

डॉ. मनी राम वर्मा

एनटीपीसी-टांडा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आवासीय परिसर स्थित सप्तरंग क्लब में किया गया। समारोह में आगमन पर मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के0एस0 राव का स्वागत अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) राजेश सोनी द्वारा तथा विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक (परियोजना) जे0एस0 अहलावत, महाप्रबंधक (मेकेनिकल एरेक्शन) आर0के0 सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), डाॅ0 उदयन तिवारी, महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती स्वर्णलता राव, वरिष्ठ उपाध्यक्षागण श्रीमती मधूलिका सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती नीता सेनशर्मा, उपाध्यक्षा श्रीमती सरोज अहलावत ,वेलफेयर प्रभारी डाॅ0 साधना तिवारी एवं डालिम्स की प्रिंसिपल श्रीमती हर्षना लुम्बा का स्वागत उप महाप्रबध्ंाक (मा0सं0) श्रीमती मृणालिनी, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0सं0) ई0 बालाकृष्णन, प्रबंधक (मा0सं0) राजीव त्रिपाठी द्वारा बुके प्रदान कर किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्री राव सहित सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभागार में उपस्थित परियोजना में कार्यरत महिलाओं एवं गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं को रोज़ बड्स भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं एनटीपीसी गीत से किया गया। इस अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री राव ने कहा कि परिवार, समाज एवं देश के विकास में महिलाओं का योगदान अत्यन्त सराहनीय एवं अनूठा है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं शिक्षा से सामथ्र्यवान बनकर विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने अपने देश के अलावा विश्व की सफलता के शीर्ष पर पहुॅंच चुकी अनेक महिलाओं को याद करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को निर्भीक होकर अपनी प्रतिभा को निखारने तथा समाज एवं देश के विकास में योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महिला के बिना सृष्टि एवं सृजन की कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने उपस्थित जनों से महिला एवं पुरुष के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं किए जाने तथा सभी महिलाओं का समान रूप से सम्मान करने की बात कही।

इस अवसर पर विचार विनिमय का लंबा दौर चला। इस दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा महिलाओं की मौजूदा समस्याओं उनके संघर्ष एवं सफलता तथा उनकी भूमिका पर भरपूर चर्चा की गयी। सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में किसी तरह का लैंगिक भेदभाव न किए जाने तथा घर से लेकर बाहर तक समान रूप से महिलाओं का सम्मान किए जाने पर बल दिया। साथ ही सभागार में उपस्थित परियोजना में कार्यरत महिलाओं एवं गरिमा महिला मंडल की सदस्याओ ने भी अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम को रोचक एवं मनोरंजक बनाने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज कंपटीशन) आयोजित की गयी। सभी महिलाओं ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। इस कंपटीशन मंे सबसे पहले उत्तर देने वाली महिलाओं को सांकेतिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा परियोजना में कार्यरत महिलाओं के महिला दिवस संबंधी अनुभवों पर आधारित एवं इस वर्ष की अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 की थीम ‘‘ब्ीववेम जव बींससमदहम‘‘ पर आधारित एक अल्पावधि फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसे काफी सराहा गया।

कार्यक्रम के अन्तिम चरण में मुख्य अतिथि श्री राव ने सभी महिलाओं को सांकेतिक उपहार देकर सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत सभी महिलाओं ने एनटीपीसी टांडा प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (मा0सं0) श्री राजीव त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *