

नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति
अयोध्याजिलेराज्य March 9, 2021 Times Todays News 0

गोसाईगंज। नगर के रामगंज मोहल्ले में रहने वाले रवि शंकर कसौधान की लड़की सुकन्या कसौधन की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से नर्सिंग कोर्स करके झारखंड के देवघर में स्थित एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति की है। सुकन्या कसौधन की प्राथमिक शिक्षा बलदेव प्रसाद मेमोरियल में हुई थी उसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लेकर 4 साल में नर्सिंग कोर्स किया। सुकन्या के चयन होने पर नगर के लोगों ने बधाई दी।हेमंत कसौधन शेखर जयसवाल पुरुषोत्तम गुप्ता जगदीश कुमार जायसवाल आदि लोगों ने सुकन्या के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.