

आल इण्डिया मजलिशे इत्तेहादुल ने चलाया सदस्यता अभियान
अम्बेडकर नगरजिले June 30, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
बसखारी/अम्बेडकर: नगर के विधानसभा टाण्डा क्षेत्र के जैनुद्दीनपुर में आल इण्डिया मजलिशे इत्तेहादुल मुसलमीन ब्लॉक अध्यक्ष बसखारी अबु हाशिम सिद्दीकी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया और इसमें ब्लॉक अध्यक्ष बसखारी अबु हाशिम सिद्दीकी ने जैनुद्दीनपुर के सलीम को जैनुद्दीनपुर का इंचार्ज नियुक्त किया , और अबरार को बसखारी ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया और तौसीफ को ब्लॉक सचिव नियुक्त किया और इस सदस्यता अभियान में जिला मीडिया प्रभारी (प्रत्यासी ज़िला पंचायत सदस्य)उमर , ब्लॉक उपाध्यक्ष अव्वल अंसारी और टांडा नगर अध्यक्ष सालिम अंसारी और नगर महा सचिव शोएब अख्तर और सादिक , आदिल , हबीबुर्रहमान, सरफराज़, अजीजुर्रहमान, समीउल्लाह, मो कैस, अदनान सिद्दीकी, वक़ार अहमद, अबु बकर , सलमान, गुफरान, नौशाद, रेहान सिद्दीकी, सैफ, सरवर, हुसैन, मुज़म्मिल खान, अफ़रोज़ आलम, सैफ खान, मो जिक्री, मो अनीस, ज़हीर, फहीम, इफ्तेखार, आरिफ़, अजफर, अबुशाद, महफुजुरह्मं न, रिजवान, मसूद, सहीम, अबु सैफ, सजाउल्लह, आसिफ, अहमद, उस्मान, नदीम, आदिल, सेर मोहम्मद, जमशेद, अबु शाद, जमील, सोनू, कादीरुल्ल्लह, जियाउल्लह, सईदुर्रहमान, ज़ावेद , मजीद, फजलुर्रहमान ने सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने का निर्णय लिया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.