अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम
रिजवान खान अंबेडकरनगर प्रदेश में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए आज जनपद अंबेडकर नगर लोहिया भवन में संचालित मिशन... अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम

रिजवान खान

अंबेडकरनगर

प्रदेश में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए आज जनपद अंबेडकर नगर लोहिया भवन में संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिवस को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन विषय पर स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं जनपद के प्रतिभाशाली छात्राओं एवं महिलाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद बांदा समेत 18 मंडलों में महिलाओं के हितों को देखते हुए महिला साइबर क्राइम सेल का स्थापना किया गया।इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के समस्त संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद अंबेडकरनगर के लोहिया भवन में प्रसारण किया गया ।इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने महिलाओं के हितों को सर्वोपरी बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ की लागत से 15 छात्रावास का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति है कि समाज की महिलाएं आगे बढ़े इस हेतु नारी सशक्तिकरण अभियान संचालित किया गया है। सरकार महिलाओं के उत्थान हेतु प्रदेश में 300 तहसीलों में महिला हेल्प डेक्स संचालित किया है। परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराते हुए छात्र /छात्राओं को अद्भुत शिक्षा व्यवस्था प्रदेश सरकार देने में सफल रहा है। परिषदीय विद्यालयों को कान्वेंट ऑफ़ पब्लिक स्कूल के नाम से संचालित किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इन परिषदीय विद्यालयों में 54 लाख छात्र बढे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कन्या सुमंगला योजना को प्राथमिकता से लांच किया है ।उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्राथमिकता मिले इस हेतु सरकार ने स्वामित्व योजना अंतर्गत परिवार के महिलाओं के नाम घरौंदी देना प्रारंभ कर दिया है। घर पर मालिकाना हक महिलाओं को सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 हजार कोटे की दुकान खाद्यान्न वितरण हेतु संचालित है ।इनमें स्वयंसेवी महिलाओं को कोटा चलाने का भी अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि 59हजार गांव में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बैंकिंग सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा का लाभ दिए जाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिससे महिलाएं घर बैठे बैंक सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि समाज को साथ लेकर सरकार प्रदेश को स्वावलंबी बनाने एवं नए शक्ति के साथ सशक्त बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। इस अवसर पर आज जनपद अंबेडकर नगर में माननीय विधायक टांडा संजू देवी, माननीय विधायक आलापुर अनीता कमल, नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर सरिता गुप्ता, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की उपस्थिति में ट्रिपल सी कोर्स में 06 सफल छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।समाज कल्याण विभाग द्वारा टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत 5 महिलाओं को स्वरोजगार हेतु टेलरिंग सामग्री( दो उषा कंपनी सिलाई मशीन, दो स्टूल, एक प्रेस ,एक टूल किट) देकर सम्मानित किया गया।युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में ,दिव्यांग के क्षेत्र में, समाज सेवा के क्षेत्र में ,साहित्य के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मिशन शक्ति अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान शासन एवं राजस्व परिषद के तत्वाधान में संचालित वरासत अभियान में महिला खातेदारों/सह खातेदारों की सर्वाधिक वरासत दर्ज का महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका अदा की है जिसके तहत 18 महिलाओं को राजस्व विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 35 छात्राओं तथा 18 अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान लोहिया भवन परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी व वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को दिखाया गया तथा स्वैच्छिक रक्तदान, बाल विकास परियोजना, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। इस दौरान मौके पर माननीय विधायक टांडा संजू देवी, माननीय विधायक आलापुर अनीता कमल ,नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर सरिता गुप्ता, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला स्तरीय अधिकारी , कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *