

जिलाअधिकारी के निर्देश पर चल रहा खाद्य निरीक्षण अभियान
अम्बेडकर नगरजिले March 8, 2021 Times Todays 0

राजेश तिवारी
अम्बेडकरनगर
जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के निर्देश पर पूरे जनपद में चल रहे अभियान में राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी तथा के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने –
1- निकट ब स पा कार्यालय, अकबरपुर में दुग्ध विक्रेता गुल्लर यादव से दूध का नमूना।
2- सरस्वतीपुरम कालोनी, अकबरपुर में अंगद की किराना की दुकान से रस्क(मैजिक ब्रांड) का नमूना।
3- बरियावन बाजार में, गाड़ी से बच्चों की नमकीन (मोंटू पतलू ब्रांड) का नमूना।
4-मसड़ा में किराना दुकान से नमकीन (ऊं काशी ब्रांड) का नमूना।
5-बेला परसा में चौथीराम की किराना की दुकान से रस्क तथा संतोष की किराना की दुकान से कुकीज़ (श्रीसिंध ब्रांड) का नमूना
6-जनार्दनपुर में हीरालाल की किराना की दुकान से नमकीन का नमूना
7-रामपुरकला में ए के किराना स्टोर से नमकीन (राजरतन ब्रांड) का नमूना।
आज कुल 08 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गये।
टीम में भानुप्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, रत्नाकर पाण्डेय व चित्रसेन खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.