संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली सर्किल के थाना मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत रानेपुर गांव के समीप आम की बाग में संदिग्ध... संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली सर्किल के थाना मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत रानेपुर गांव के समीप आम की बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ की मोटी शाखा मे लटका युवक का शव मिला।युवक की पहचान अंकित यादव पुत्र राम अभिलाष निवासी रानेपुर के रूप में हुई है।वंही पुलिस घटना को लेकर
तत्परता से जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक रानेपुर निवासी अंकित यादव पुत्र राम अभिलाषयादव(35)की संदिग्ध परिस्थितियों में पौशाला के समीप आम की बाग में पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई।आनन फानन में पहुची मवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।घटनास्थल पर परिजनों समेत क्षेत्र के हजारों लोग पहुँच गए।पुलिस ने शव को नीचे उतारने लगी तो परिजनों ने उतारने से मना कर दिया।परिजन ने चुनावी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे।मामला गंभीर देख पुलिस ने कई थानों की फोर्स सहित फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया।फॉरेंसिक टीम ने विडियो ग्राफी के साथ जांच पड़ताल की।परिजन लगातार दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही मांग पर अड़े रहे।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने घटनास्थल पर पहुँच कर
घटनास्थल का विधिवत बारीकी से निरीक्षण कर परिजनों को सांत्वना देते हुए कार्यवाही का भरोसा दिलाया तब जाकर परिजनों ने शव को नीचे उतारा।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार की शाम को अंकित यादव गड़रिया पुरवा निमंत्रण में गए थे और देर शाम तक घर वापस आ गए थे फिर किसी का फोन आने पर घर से दुबारा निकले काफी देर होने पर घर वालो ने फोन किया तो बताया वरकरी कर रहा हूँ।जब सुबह तक घर नही पहुचे तब परिजनों ने खोजना शुरू किया।करीब 8 बजे पता चला कि गांव के समीप आम की बाग में कोई शव लटका हुआ है।शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सीओ डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।घटना की जांच की जा रही है।तहरीर के आधार पर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *