

जिंगल बेल नर्सरी स्कूल में डाॅ. जेन गुडाॅल संस्था की स्थापना
अयोध्याजिलेराज्य March 8, 2021 Times Todays 0

जिंगल बेल नर्सरी स्कूल सोसाइटी के मुख्य कार्यालय में डाॅ. जेन गुडाॅल संस्था की स्थापना की गई। यह संस्था विगत 5 वर्षों से जे.बी.एन.एस सोसाइटी से जुड़ी हुई है तथा पर्यावरणीय गतिविधियों के अंतर्गत कार्यों का क्रियान्वयन तथा आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में भारत की कोआर्डिनेटर श्रीमती ष्वेता खरे ने कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन से पहले उन्होंने जे.बी.एन.एस.एस. सोसाइटी के सभी संस्थानों का निरीक्षण किया और बच्चों के द्वारा किए गए कार्यों की भूरी – भूरी प्रषंसा की। कार्यक्रम का आयोजन जी.डी.सी.एम हाॅल जे बी एकेडमी में आयेजित किया गया। कार्यक्रम का षीर्षक ‘‘यूथ फाॅर चेंज’’ था जिसके अंतर्गत उन्होंने पर्यावरणीय गतिविधि को प्रोत्साहित करने के लिए यह मंत्र दिया कि आप अगर किसी कार्य को अधिकता के साथ लेकर चलते हैं तो उस कार्य में आपको समाधान के साथ उन्नति मिलती है। साथ में ही उन्होंने रूट्स एंड षूट्स के कोआर्डिनेटर, बच्चों तथा मंजुला झुनझुनवाला को बधाई दी कि वे इस तरह के कार्यों को प्रोत्साहित कर अयोध्या क्षेत्र में हो रहे पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों में सहयोग प्रदान कर रही हैं। विगत कुछ दिनों पहले हुए गार्डनिंग प्रतियोगिता की घोषणा कर उपहार स्वरूप प्रषस्ति पत्र तथा षील्ड प्रतिभागियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित रूट्स एंड षूट्स के सभी कोआर्डिनेटर, सभी संस्थाओं के प्रधानाचार्य तथा निर्देषिका उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.