

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए : जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन
अम्बेडकर नगरजिले March 6, 2021 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
अंबेडकरनगर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने अति संवेदनशीलता को परखने हेतु ब्लॉक अकबरपुर के कुर्की बाजार एवं ब्लाक बसखारी के बेला परसा तथा मसडा मोहनपुर मे लगे चौपाल में पहुंचकर वहां के लोगों के साथ वार्ता कर संवेदनशीलता की जानकारी प्राप्त किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने इन क्षेत्रों के शस्त्र धारकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि समय के पूर्व ही संबंधित समस्त शस्त्र धारकों का शस्त्र जमा करा लिया जाए। संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए ।चुनाव के माहौल में विघ्न नहीं उत्पन्न होना चाहिए।जिलाधिकारी के पूछे जाने पर मसडा मोहनपुर में उपस्थित थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि इस गांव में 13 शस्त्र धारी हैं ।जिसमें से 11 शस्त्र जमा करा लिया गया है। शेष दो शस्त्र को जमा कराने की प्रक्रिया की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस दौरान अपराध रजिस्टर नंबर 8 का भी अवलोकन किया। रजिस्टर 1859 का बना हुआ था।जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर संवेदनशीलता की जानकारी ली लोगों ने अवगत कराया कि माहौल बिल्कुल शांत प्रिय है ।किसी प्रकार की कोई खलल नहीं उत्पन्न होगी इस बात का ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पूर्ण भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी हो। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक ,थानाध्यक्ष तथा ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.