

योगी सरकार के खोखले दावों की खुली पोल: सांसद रितेश
अम्बेडकर नगरजिले June 30, 2020 Times Todays News 0

हर्षित सिंह
केदार नगर,अंबेडकर नगर। शुक्रवार को उतरेथू बाजार में हुई चिनगी निवासी धर्मेंद्र वर्मा की हत्या के बाद बसपा सांसद रितेश पांडे ने उनके घर पहुंच परिजनों से सांत्वना प्रदान की तथा घटना की निंदा करते हुए कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। दिनदहाड़े भीड़-भाड़ इलाके में पूर्व प्रधान की हत्या इसकी पोल खोलती है।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर योगी सरकार खोखले दावे कर रही है। पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। बसपा सांसद रितेश पांडे ने मृतक पूर्व प्रधान के भाई महेंद्र वर्मा से जानकारी हासिल कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.