


प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकरनगर।विधानसभा टांडा क्षेत्र में साइकिल चली गाँव की ओरसमाजवादी पार्टी का आह्वान कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर संदेश को गाँव-गाँव जाकर गरीबों किसानों मज़दूरों नव जवानों को जागरूक करने एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आगाह करने के कार्यक्रम आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रामसकल यादव ने हरी झंडी दिखाकर हीरापुर बाजार से पाँच-पाँच कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर रवाना किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में घोटाले हो रहे हैं।योगी सरकार घोटाले का विरोध करने वाले के खिलाफ फर्जी मुकदमा ठोक रही है।पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान के पुत्र इं मुसाब अज़ीम ने कहा की जिले में कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है जबकि हकीकत यह है कि लूट, हत्या ,बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ आ गई है।पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।कहा कि पेट्रोल और डीजल के रेट दिनोंदिन बढ़ रही है।केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने का ढिंढोरा पीट रही है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रईस अन्सारी महेन्द्र यादव, रविन्दर यादव प्रधान मो0 वसीम हरिकेश प्रधान,जलाल,कसीम अशरफ़,सोनू,जंगबहादुर चौरसिया,ज़की अनवर,तालिब,वासिफ,संदीप यादव,वसीम,प्रमोद यादव,विजय मणि यादव प्रधान,रेहान प्रधान,रविन्द्र यादव प्रधान,के० के० यादव,सुरेश यादव,बसर,विवेक,अमित मास्टर,राहुल दूबे,जितेन्द्र यादव,विनोद यादव,राम मिलन यादव,ज़ाकिर,राज कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.